नौ मुखी रुद्राक्ष
नौ मुखी रुद्राक्ष मां दुर्गा के नौ स्वरुप हैं,और उनके हर एक रूप की व्याख्या करता है। नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से शक्ति का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त होता है एवं व्यक्ति में सहनशीलता, वीरता, साहस तथा शक्ति की वृद्धि होती है। नौ मुखी रुद्राक्ष को नवग्रहों तथा नवनाथों एवं नवधा भक्ति से परिपूर्ण माना गया है। नौ मुखी रुद्राक्ष शक्ति व भैरव का स्वरूप माना गया है इस रुद्राक्ष को जो जातक धारण करता है उस पर माता का आशीर्वाद बना रहता है।
नौ मुखी रुद्राक्ष के लाभ
- नौ मुखी रुद्राक्ष अदभुत शक्तियाँ तथा सुख-शांति प्रदान करने वाला होता है।
- इसे उपयोग में लाने से व्यापार एवं व्यवसाय में वृद्धि होती है तथा शत्रुओं का नाश होता है।
- इस रुद्राक्ष के धारण करने से राहु-केतु के कुप्रभावों से सदा बचा जा सकता है।
- नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से फेफड़ों से संबंधित समस्याओं, आंखों में दर्द, शरीर में दर्द इत्यादि से मुक्ति दिलाता है।
नौ मुखी रुद्राक्ष का मंत्र
ॐ ह्रीम हूम नमः नव दुर्गायै नमः
रुद्राक्ष धारण करने की विधि
सर्वप्रथम रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष, जो भी आप धारण करना चाहते हैं, उसें शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन धारण करें।
रुद्राक्ष को गंगाजल, दूध से स्नान कराएं तथा “ॐ नमः शिवाय” इस पंचाक्षर मंत्र का जाप करते रहें. शुद्ध करके इस चंदन, बिल्वपत्र, लालपुष्प अर्पित करें तथा धूप, दीप दिखाकर पूजन करके अभिमंत्रित करे।.
रुद्राक्ष को शिवलिंग से स्पर्श कराकर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके मंत्र जाप करते हुए इसे धारण करें।